16. यदि शिक्षक कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है, तो उसे
(1) बच्चे को नजरअन्दाज कर देना चाहिए
(2) बच्चे को दण्ड देना चाहिए
(3) तत्काल घर वापस भेज देना चाहिए
(4) बच्चे को परामर्श देना चाहिए
Click to show/hide
17.. पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ मुख्यतः सम्बन्धित है
(1) छात्रों के सर्वांगीण विकास से
(2) शैक्षिक संस्थानों के विकास से
(3) छात्रों के मानसिक विकास से
(4) छात्रों के वृत्तिक विकास से
Click to show/hide
18. निम्न में से किसने अधिगम सिद्धान्त का प्रतिपादन नहीं किया ?
(1) स्किनर
(2) कोहलर
(3) थार्नडाइक
(4) बी.एस. ब्लूम
Click to show/hide
19. शिक्षा में अवरोधन का तात्पर्य है
(1) बालक का विद्यालय न जाना
(2) बालक का विद्यालय में प्रवेश न लेना
(3) किसी बालक का एक वर्ष से अधिक समय तक एक ही कक्षा में रहना
(4) बालक द्वारा विद्यालय छोड़ देना
Click to show/hide
20. निम्न में से किस कौशल में पूर्व ज्ञान का परीक्षण आता है ?
(1) प्रस्तावना कौशल
(2) उद्दीपन-परिवर्तन कौशल
(3) प्रदर्शन कौशल
(4) समापन कौशल
Click to show/hide
21. मानव-विकास का प्रारम्भ होता है
(1) पूर्व-बाल्यावस्था से
(2) गर्भावस्था से
(3) शैशवावस्था से
(4) उत्तर-बाल्यावस्था से
Click to show/hide
22. ‘द कंडीशन्स ऑफ लर्निंग’ पुस्तक के लेखक है
(1) बी.एफ. स्किनर
(2) ई.एल. थार्नडाइक
(3) आई.पी. पावलव
(4) आर.एम. गेने .
Click to show/hide
23. “किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव, हमला व विरोध की अवस्था है।” यह कथन किसका है ?
(1) स्टेन्ले हॉल
(2) जरशील्ड
(3) क्रो एण्ड क्रो
(4 सिम्पसन
Click to show/hide
24. सूक्ष्म शिक्षण के भारतीय प्रतिमान में कुल कितना समय लगता
(1) 40 मिनट
(3) 30 मिनट
(2) 36 मिनट
(4) 45 मिनट
Click to show/hide
25. “सीखने का पठार सीखने की प्रक्रिया के मुख्य अभिलक्षण हैं जो उस स्थिति को प्रकट करते हैं जिसमें सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती ।” यह कथन किसका है ?
(1) हालिंगवर्थ
(2) गेट्स व अन्य
(3) स्किनर
(4) रॉस
Click to show/hide
26. ‘व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है’ यह किसने कहा है ?
(1) गिलफर्ड
(2) वुडवर्थ
(3) क्रो एण्ड क्रो
(4) स्किनर
Click to show/hide
27. सूची – A तथा सूची – B को सुमेलित कीजिए ।
सूची – A सूची – B
a. ब्रुनर____I. बुनियादी शिक्षण प्रतिमान
b. ऑसुबेल ___II. सायनेक्टिक्स शिक्षण प्रतिमान
c. ग्लेजर– III. अग्रिम संगठक शिक्षण प्रतिमान
d. गॉर्डन सम्प्रत्यय उपलब्धि शिक्षण प्रतिमान ____IV. पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
a b c d
(1) IV III II I
(2) IV III I II
(3) III I II IV
(4) I II III IV
Click to show/hide
28. समस्या समाधान का प्रथम चरण है
(1) समस्या की पहचान
(2) आँकडा संग्रहण
(3) परिकल्पना का निर्माण
(4) परिकल्पना का परीक्षण
Click to show/hide
29. बालकों का अधिगम सर्वाधिक प्रभावशाली होगा जब
(1) बालकों का संज्ञानात्मक, भावात्मक तथा मनोचालक ____ पक्षों का विकास होगा।
(2) पढ़ने-लिखने एवं गणितीय कुशलताओं पर ही बल होगा।
(3) शिक्षक अधिगम अक्रिया में आगे होकर बालकों को निष्क्रिय रखेगा।
(4) शिक्षण व्यवस्था एकाधिकारवादी होगी ।
Click to show/hide
30. स्मृति स्तर एवम् बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान की संरचना में कौन-सा सोपान उभयनिष्ठ है?
(1) अन्वेषण
(2) सामान्यीकरण
(3) तैयारी
(4) प्रस्तुतीकरण
Click to show/hide
इने भी पढ़े —