UPTET 8 January 2020 Paper 1st Answer Key ( Maths )
106. एक आयत की लम्बाई में 60% की वृद्धि करने पर उसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी जिससे आयत का क्षेत्रफल न बदले?
(1) 125%
(2) 75.5%
(3) 50%
(4) 37.5%
Click to show/hide
Answer = 4
107. एक घन का आयतन संख्यात्मक रूप में उसकी भुजाओं की लम्बाई के योग के बराबर है । घन का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल वर्ग इकाई में है
(1) 72.0
(2) 64.5
(3) 12.4
(4) 44.2
Click to show/hide
Answer = 1
108. 2018 में अमित का वेतन रुपये 1,26,500 है। वर्ष 2016 से उसका वेतन प्रतिवर्ष क्रमश: 10% व 15% बढ़कर 2018 के वेतन तक पहुँच गया। वर्ष 2016 में उसका वेतन कितना था?
(1) रुपये 1,25,000
(2) रुपये 1,15,000
(3) रुपये 95,000
(4) रुपये 1,00,000
Click to show/hide
Answer = 4
115. किसी बंटन का बहुलक ज्ञात किया जा सकता है
(1) से अधिक’ संचयी बारम्बारता वक्र द्वारा
(2) से कम’ संचयी बारम्बारता वक्र द्वारा
(3) आयत चित्र द्वारा
(4) आवृत्ति बहुभुज द्वारा
Click to show/hide
Answer = 3
116. एक कमरे की लम्बाई 10% घटायी गयी तथा चौड़ाई 20% घटायी गयी जबकि ऊँचाई 5% बढ़ायी गयी । इस प्रकार कमरे के आयतन में कितने प्रतिशत का परिवर्तन हुआ ?
(1) 24.4%
(2) 24.2%
(4) 24.6%
Click to show/hide
Answer = 1
117. किसी कमरे के 15 मी. 17 सेमी लम्बे और 9 मी. 2 सेमी चौड़े फर्श पर लगाई जा सकने वाली वर्गाकार टाइलों की न्यूनतम संख्या कितनी है ?
(1) 841
(2) 820
(3) 814
(4) 840
Click to show/hide
Answer = 3
118. गुणनफल (2153)167 में इकाई का अंक होगा
(1) 7
(2) 3
(3) 1
(4) 9
Click to show/hide
Answer = 1
यदि एक भिन्न के अंश को 20% और उसके हर को 25% बढ़ा दिया जाए, तो भिन्न में हो जाता है, तो मूल भिन्न है
(1) 8/5
( 2) 5/8
(3 ) 3/8
( ) 8/5
Click to show/hide
Answer = 2
120. 8 से भाज्य होने वाली संख्यायें हैं
i. 5240 … ii. 5220 – iii. 97128 iv. .97124
(1) i, iii तथा iv
(2) ii तथा iii
(3) i तथा ii
(4) i तथा iii
Click to show/hide
Answer = 4
इने भी पढ़े —
Read Also This