UPTET Exam 28 Nov 2021 Paper – 1 (Language 1 – Hindi) (Answer Key) | ExamSector
UPTET Exam 28 Nov 2021 Paper – 1 (Language 1 – Hindi) (Answer Key)

UPTET Exam 28 Nov 2021 Paper – 1 (Language 1 – Hindi) (Answer Key)

Uttar Pradesh DElEd Examination Regulatory Authority द्वारा 28 नवम्बर 2021 को Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) की परीक्षा का आयोजन किया गया।Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) Exam 28 Nov 2021 Paper 1 –(Language 1 – Hindi)  Answer Key.
Uttar Pradesh DElEd Examination Regulatory Authority Conduct the  Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) Dec 2021 Exam held on 28 November 2021. Here UPTET Paper 1 (Language 1 – Hindi)  Subject Paper with Answer Key.

Read Also –  

Exam :− Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)
Part :− (Language 1 – Hindi) 
Organized by :− Uttar Pradesh DElEd Examination Regulatory Authority
Number of Question :− 30
SET – D
Exam Date :– 28th November 2021

UPTET Primary Level Exam 28 November 2021 Answer Key

(Class 1 to Class 5)

Part – 2nd (Language 1 – Hindi)

31. ‘बौना’ का तत्सम क्या है ?.
(1) वापन
(2) वपन
(3) वामन
(4) बान

Click to show/hide

Answer – ( 3 )

32. ‘धूमकेतु’ का पर्यायवाची क्या है ?
(1) असुर
(2) अग्नि
(3) अश्व
(4) आकाश

Click to show/hide

Answer – ( 2 )

33. निम्नलिखित गधांश पढ़कर प्र. स. 60 का उत्तर दीजिए
आज विज्ञान मनुष्यों के हाथों में अद्भुत और अतुल्य शक्ति दे रहा है, इसका उपयोग एक व्यक्ति और समूह के उत्कर्ष और • दूसरे व्यक्ति और समूह के गिराने में होता ही रहेगा । इसलिए हमें उस भावना को जागृत रखना है और उसे जागृत रखने के लिए कुछ ऐसे साधनों को भी हाथ में रखना होगा, जो उस अहिंसात्मक त्याग भावना को प्रोत्साहित करे और भोग भावना को दबायें रखे। नैतिक अंकुश के बिना शक्ति मानव के लिए हितकर नहीं होती।
उपर्युक्त पंक्ति मैं कौन मनुष्य के हाथों में अद्भुत और अतुल्य शक्ति दे रहा है ?
(1) विज्ञान
(2) साहित्य
(3) वाणिज्य
(4) कला

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

34. कफ़न कहानी के लेखक हैं ?
(1) प्रेमचंद
(2) जयशंकर प्रसाद
(3) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(4) राजेंदर यादव

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

35. उदित उदय गिरी मंच पर रघुवर बल पतंग बिकसे संत सरोज सब, हरषे लोचन-भंग ।।
उपर्युक्त पंक्ति में अलंकार है
(1) रूपक
(2) उपमा
(3 ) उत्प्रेक्षा
(4) विरोधाभास

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

36. “उससे बैठा नहीं जाता है” में कोनसा वाच्य है?
(1) भाववाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) कर्तृवाच्य
(4) कोई नहीं

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

37. “राम धीरे धीरे पढ़ता है” में कोन-सा अव्यय है –
(1) सम्बन्धबोधक अव्यय
(2) क्रियाविशेषण अव्यय
(3) समुच्चयबोधक अव्यय
(4) विस्मयादिबोधक अव्यय

Click to show/hide

Answer – ( 2 )

38. “हिमालय से गंगा निकलती है” में किस कारक का प्रयोग हुआ है? . (1) अपादान
(2) कर्ता
(3) कम
(4) करण

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

39. “वह खेल रहा है” में किस प्रकार कि क्रिया है ?
(1) अकर्मक
(2) क्रदंत
(3) सकर्मक
(4) संयुक्त क्रिया

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

40. “चमचमात चंचल नयन बिच घुघंट पर झीन ।
मानहु सुरसरिता विमल जल उद्दात युग मीन।”
इस पंक्ति मैं कोन सा अलंकार है ?
(1) उत्प्रेक्षा
(2) रूपक
(3) विरोधाभास
(4) यमक

Click to show/hide

Answer – ( 4 )

41. “सूरज का सातवां घोडा” नाहों का देवता” किसकी रचनाएं हैं?
(1) मोहन राकेश
(2) नरेश मेहता
(3) जैनेन्द्र
(4) धर्मवीर भारती

Click to show/hide

Answer – ( 4 )

42. “व” का उच्चारण स्थान क्या है ?
(1) दन्तोष्ठ्य
(2) कष्ठ्य
(3) दल्य
(4) कंठ तालव्य

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

43. “अग्नि” का विशेषण क्या है ?
(1) अनि
(2) आग्नेय
(3) अज्ञेय
(4) आग

Click to show/hide

Answer – ( 2 )

44. ‘तेजाब’ में कौन सी संज्ञा है।
(1) भाववाचक संज्ञा
(2) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(3) द्रव्यवाचक संज्ञा
(4) समूहवाचक संज्ञा

Click to show/hide

Answer – ( 3 )

45. ‘नाव जल मैं तैरती है’ में कौन सा कारक है।
(1) संप्रदान कारक
(2) संबंध कारक
(3) करण कारक
(4) अधिकरण कारक

Click to show/hide

Answer – ( 4 )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *