UPTET Exam 28 Nov 2021 Paper – 1 (Language 1 – Hindi) (Answer Key) | Page 2 of 2 | ExamSector
UPTET Exam 28 Nov 2021 Paper – 1 (Language 1 – Hindi) (Answer Key)

46. ‘महेंद्र’ का संधि विच्छेद क्या है
(1) मह + ऐन्द्र
(2) महा + इन्द्र
(3) मह + इन्दर
(4) महा: + ईद

Click to show/hide

Answer – ( 2 )

47. “सेर को सवा सेर’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है
(1) सम्पन्नता
(2) असंभव कार्य
(3) एक से बढ़कर दूसरा
(4) नष्ट करना

Click to show/hide

Answer – ( 3 )

48. “खाने की इच्छा के लिए एक शब्द बताइये।
(1) लिप्सा
(2) बुभुक्षा
(3) जिगीषा
(4) प्रमेय

Click to show/hide

Answer – ( 2 )

49. ‘किंडरगार्टन शिक्षण पद्धति’ के जन्मदाता शिक्षा शास्त्री थे
(1) कार्लटन वाशबर्न
(2) डैकाली
(3) मैडम मांटेसरी
(4) फ्रोबेल

Click to show/hide

Answer – ( 4 )

50. प्रवर का विलोम शब्द है ?
(1) अंतिम
(2) अंवर
(3) अप्रशस्त
(4) प्रशस्त

Click to show/hide

Answer – ( 2 )

51. उपचारात्मक शिक्षण में किस अध्यापन प्रक्रिया का प्रयोग अधिक
किया जाता है
(1) सामाजिक
(2) व्यक्तिगत
(4) वाचन

Click to show/hide

Answer – ( 2 )

52. सुखी पिया को जो मैं न देखू
कैसे काटूं अंधेरी रतियां’
उस कवि की काव्य पंक्तियां हैं
(1) मुल्ला दाऊद
(2) आमीर खुसरो
(3) कुतबन
(4) विद्यापति

Click to show/hide

Answer – (2 )

53. ‘जूठन’ आत्मकथा के लेखक हैं
(1) तुलसीराम
(2) कंवल भारती
(3) ओमप्रकाश वाल्मिकी
(4) श्योराजसिंह बेचैन

Click to show/hide

Answer – ( 3 )

54. ‘सब्ज़ बाग दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(1) धुन लग जाना ।
(2) विस्तृत अनुभव होना
(3) पीछा छुड़ाना
(4) अच्छी बातें कहकर बहकाना

Click to show/hide

Answer – ( 4 )

55. जब कर्ता एक क्रिया समाप्त करके दूसरी क्रिया में संलग्न होता है तो पहली क्रिया क्या कहलाती है ?
(1) इच्छाबोधक क्रिया
(2) नामबोधक क्रिया
(3) पूर्वकालिक क्रिया
(4) सहायक क्रिया

Click to show/hide

Answer – ( 3 )

56. “फूले कास सकल महिं हाई।
जनु बरसा ऋतू प्रकत बुढ़ाई।।”
इन काव्य पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(1) उत्प्रेक्षा
(2) उपमा
(3) रूपक
(4) दृष्टांत

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

57. ‘घर’, पहाड़’ और ‘नदी’ किस संज्ञा भेद के अंतर्गत आएगा ?
(1) भाववाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) द्रव्यवाचक संज्ञा
(4) गुणवाचक संज्ञा’

Click to show/hide

Answer – ( 4 )

58. ‘उसने कुछ नहीं खाया’ में ‘कुछ’ किस सर्वनाम का बोधक है?
(1) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(2) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(3) निजवाचक सर्वनाम
(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Click to show/hide

Answer – ( 4 )

59. ‘निगमन प्रणाली’ का प्रयोग किस प्रकार के शिक्षण में होता है।
(1) व्याकरण शिक्षण प्रणाली
(2) खेल शिक्षण प्रणाली
(3) कंप्यूटर शिक्षण प्रणाली
(4) गद्य लेखन शिक्षण प्रणाली

Click to show/hide

Answer – ( 1 )

60. “आप’ का तत्सम क्या है ?
(1) निज़
(2) अपनापन
(3) आत्मा
(4) आत्मजा

Click to show/hide

Answer – ( 3 )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *