उत्तर प्रदेश पर्यावरण संबंधित प्रश्नोत्तरी
नमस्कार दोस्तों
नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट ExamSector पर ! आज की हमारी यह पोस्ट उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से सन्बन्धित है
उत्तर प्रदेश में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा (UP PCS, UP SSC, UP Police आदि) के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश पर्यावरण संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
हमारी Post : – उत्तर प्रदेश पर्यावरण संबंधित प्रश्नोत्तरी आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – uttar pradesh state level competitive exams.
Uttar Pradesh Paryavaran Gk Question in Hindi
ONE Liner
- उत्तर प्रदेश शासन के अधीन पर्यावरण निदेशालय द्वारा इसी पृष्ठभूमि में प्रदेश के पर्यावरण की सुरक्षा, सुधार एवं संवर्धन हेतु विविध कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
- पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्णतः वित्त पोषित ‘नेशनल ग्रीन कोर’ नामक योजना का संचालन किया जा रहा है।
- गंगा नदी के प्रदूषण निवारण हेतु भारत सरकार द्वारा जून, 1985 में गंगा कार्यकारी योजना प्रारम्भ की गई थी।
Uttar Pradesh Paryavaran Question in Hindi
1. तीव्र गति से वृक्षारोपण की योजना किस नाम से विख्यात है?
(a) ऑपरेशन फ्लड
(b) वन-संरक्षण
(c) ऑपरेशन-ग्रीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
2: उत्तर प्रदेश वन निगम की स्थापना की गई थी ?
(a) सन् 1974 में
(b) सन् 1975 में
(c) सन् 1976 में
(d) सन् 1977 में
Click to show/hide
3. राज्य वन नीति बनायी गयी?
(a) दिसम्बर, 1998 में
(b) सितम्बर, 1998 में
(c) दिसम्बर, 1988 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
4. उत्तर प्रदेश प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण बोर्ड का गठन कब किया गया?
(a) सन् 1974 में
(b) सन 1975 में
(c) सन् 1976 में
(d) सन् 1977 में
Click to show/hide
5. वृक्षारोपण एवं वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार है
(a) वृक्षबन्धु पुरस्कार योजना
(b) पर्यावरण मित्र पुरस्कार
(c) पर्यावरण बन्धु पुरस्कार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
6. पर्यावरण निदेशालय का गठन कब किया गया?
(a) 1977
(b) 1976
(c) 1974
(d) 1975
Click to show/hide
7. पर्यावरण संरक्षण में उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में ‘शहरी वन’ लगाने की योजना कब शुरू की गई?
(a) 23 जून, 1994
(b) 23 जून, 1995
(c) 23 जून, 1992
(d) 23 जून, 1993
Click to show/hide
8. निम्न में से कौन-सा स्थान वाराणसी में नहीं है?
(a) कोनिया
(b) जाजभाऊ
(c) बी०एच०यू०
(d) प्रयागराज
Click to show/hide
9. केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?
(a) 1984
(b) 1986
(c) 1983
(d) 1985
Click to show/hide
10. बाढ़ की विभीषका को रोकने के लिए वन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) 1980
(b) 1979
(c) 1981
(d)1982
Click to show/hide
11. उत्तर प्रदेश के कौन-से मुख्यमंत्री ने एशिया के सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का लोकार्पण किया?
(a) मुलायम सिंह यादव
(b) अखिलेश यादव
(c) मायावती
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
- General Knowledge
- General Science
- Gk & Gs MCQ