वर्गिकी तथा वर्गीकरण विज्ञान में अन्तर | ExamSector
वर्गिकी तथा वर्गीकरण विज्ञान में अन्तर

वर्गिकी तथा वर्गीकरण विज्ञान में अन्तर

vargikee tatha vargeekaran vigyaan mein antar

वर्गिकी (Taxonomy) वर्गीकरण विज्ञान (Systematics)
विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों की पहचान व नामकरण वर्गीकरण विज्ञान की वह पद्धति जिसमें जीवों
के नियमों के आधार पर किया जाता है। की विविधता व उनके मध्य पाये जाने वाले सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है।
यह वर्गीकरण के नियमों एवं सिद्धान्तों से सम्बन्धित होता है। यह वर्गीकरण के प्रत्येक स्तर पर विभेदक गुणों को दर्शाता है ।

⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here

animal kingdom question and answer in hindi

1. पादप वर्गीकरण की लीनियस पद्धति आधारित है-
(A) आकारिकी एवं शारीरिकी लक्षणों पर
(B) विकास के प्रकार पर
(C) पुष्पीय लक्षणों पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (A) आकारिकी एवं शारीरिकी लक्षणों पर }

2. ICBN का अर्थ है-
(A) इंटरनेशनल कोड ऑफ बोटेनिकल नोमेनक्लेचर
(B) इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ बोटेनीकल नेम्ज
(C) इंडियन कोड ऑफ बोटेनिकल नोमेक्लेचर
(D) इंडियन कॉमेस ऑफ बायोलॉजीकल मेम्ज

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (A) इंटरनेशनल कोड ऑफ बोटेनिकल नोमेनक्लेचर }

3. वर्गिकी पदानुक्रम में प्रजाति से जगत की और जाने पर समान लक्षणों की संख्या-
(A) घटेगी
(B) बढ़ेगी
(C) सम्मान रहेगी
(D) बढ़ भी सकती है व घट भी सकती है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (C) सम्मान रहेगी }

4. पाँच जगत् वर्गीकरण पद्धति प्रतिपादित की थी-
(A) आर. एच. व्हीटेकर ने
(C) कार्ल बी ने
(B) कोपलैण्ड ने
(D) ई. हेकल ने।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (A) आर. एच. व्हीटेकर ने }

5. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है-
(A) पादफलय में शुष्पीकृत, प्रेस किए गए परिरक्षित पादप नमूने होते है।
(B) वानस्पतिक उद्यान, सन्दर्भ के लिए जीवित पादपों का संग्रहण है
(C) संग्रहालय, पादपों और जन्तुओं की तस्वीरों का संग्रहण है
(D) कुंजी नमूनों को पहचानने के लिए एक वर्गिकी सहायक है।

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *