धावन सोडा क्या है, सूत्र, गुण, उपयोग
Washing Soda Notes in Hindi
इसे कपडे धोने का सोडा भी कहते है । इसका रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है। इसमें एक सोडियम कार्बोनेट अणु के साथ 10 अणु क्रिस्टलन जल होता है। सोडियम कार्बोनेट का साल्वे विधि से निर्माण किया जाता है। एक अन्य विधी में बेकिंग सोडा को गर्म करने पर सोडियम कार्बोनेट प्राप्त होता है। इसे पुनः क्रिस्टलीकरण करने पर कपडे धोने का सोडा अर्थात् धावन सोडा प्राप्त होता है ।
2NaHCO3 → Na2 CO3 + H2 O+CO2
Na2 CO3 +10H2 O- → Na2 CO3 • 10H2 O
धावन सोडा के गुण –
1. यह सफेद क्रिस्टलीय ठोस है
2. जल में विलेय है ।
3. इसका जलीय विलयन क्षारीय होता है ।
4. यह गर्म करने पर क्रिस्टलन जल त्याग कर सोडा एश ( soda ash) बनाता है ।
Na2 CO3 .10H2 O ⇒ Na2 CO3 +10H2 O
धावन सोडा के उपयोग –
1. धुलाई व सफाई में,
2. कास्टिक सोडा, बेकिंग पाउडर, काँच, साबुन बोरेक्स के निर्माण में,
3. अपमार्जक के रूप में,
4. कागज, पेन्ट तथा वस्त्र उद्योग में,
5. प्रयोगशाला अभिकर्मक के रूप में।
अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, Base and Salt) MCQ in Hindi
[ 1 ] बेकिंग पाउडर है
[ A ] मिश्रण
[ B ] यौगिक
[ C ] तत्व
[ D ] मिश्रधातु
Click to show/hide
[ 2 ] निम्नलिखित में कौन क्षारक है?
[ A ] ZnO
[ B ] SO2
[ C ] CO2
[ D ] NO2
Click to show/hide
[ 3 ] उदासीन विलयन का pH मान होता है
[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 14
Click to show/hide
[ 4 ] जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं-
[ A ] अम्ल
[ B ] क्षार
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं
Click to show/hide
[ 5 ] तनु HCI का pH मान होगा
[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 0
Click to show/hide
[ 6 ] धातु के ऑक्साइड होते हैं
[ A ] अम्ल
[ B ] क्षारक
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं
उत्तर ⇒ ?????
Read Also :-