Skip to content

ExamSectorMCQ

MCQ For All Exam Preparation

Menu
  • Home
  • History
  • Main Site
Menu
General Science GK Questions And Answers In Hindi

सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-3 :- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

Posted on June 14, 2022 by mcq_examsector
Share This :-

सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-3 :- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।

General Science Questions and Answers in Hindi

आज की हमारी इस पोस्ट में हम उन General Science MCQ in Hindi की Post उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाऐ गये हैं , मेरे पास अक्सर लोगों के मैसेज या काल आते रहते हैं कि सर अपने द्वारा बनाऐ गये Notes या MCQ उपलब्ध कराइये ! तो उन सभी लोगों को ध्यान में रखते हुये मैंने ये Post बनाई है , ताकि आपको मेरे द्वारा बनाई गई Post के लिये कहीं भटकना न पडे !
आगामी एग्जाम FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] , STATE EXAM & Various Competitive Exams . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने General Science Quiz Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह General Science GS Quiz Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

मेरे द्वारा इस लेख में General Science की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण General Science के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।

General Science GK Questions And Answers In Hindi Set -3

1- दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ? [RRB 2005]
(a) अपकेन्द्री बल
(b) अभिकेन्द्री बल
(c) उपकेन्द्री बल
(d) बाह्य बल

Click to show/hide

Answer :- ( A )

2 – जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो – [BPSC 2004; UPPCS 2008]
(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा।
(b) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नही
(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेगें

Click to show/hide

Answer :- ( B )

3. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है? [UPPCS 1990]
(a) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(b) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(c) समान वेग से नीचे आ रही हो
(d) समान वेग से ऊपर जा रही हो

Click to show/hide

Answer :- ( B )

4- एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वस्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो – [RRB2004]
(a) त्वरण के साथ ऊपर
(b) त्वरण के साथ नीचे
(c) समान गति के साथ ऊपर
(d) समान गति से नीचे

Click to show/hide

Answer :- ( B )

5 – पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है? [RRB 2005]
(a) 1/5
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/8

Click to show/hide

Answer :- ( C )

6 – लोलक की कालावधि (Time Period)- [BPSC 2005]
(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है।
(b) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है।
(c) समय के ऊपर निर्भर करता है।
(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है।

Click to show/hide

Answer :- ( B )

7. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है ? [UPPCS 1994, 2012]
(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
(b) कुण्डली में घर्षण के कारण
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

Click to show/hide

Answer :- ( C )

8. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल- [RRB 2004]
(a) 8% बढ़ जाएगा
(b) 2% बढ़ जाएगा
(c) 4% बढ़ जाएगा
(d) इनमे कोई नहीं

Click to show/hide

Answer :- ( B )

9. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्घ्य विकृति के अनुपात को कहते हैं- [RRB 2003]
(a) प्वासो अनुपात
(b) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
(c) दृढ़ता गुणांक
(d) यंग प्रत्यास्थता गुणांक

Click to show/hide

Answer :- ( A )

10. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है – [RRB 2003]
(a) सतही तनाव के कारण
(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(व) वर्षा जल की श्यानता के कारण

Click to show/hide

Answer :- ( A )

11 – तेल दीप की बत्ती में तेल………के कारण ऊपर उठता है। [RRB 2005]
(a) दाब अन्तर
(b) केशिका क्रिया
(c) तेल की निम्न श्यानता
(d) गुरुत्वीय बल

Click to show/hide

Answer :- ( B )

12- श्यानता की इकाई है- [RRB 2003)
(a) प्वाइज
(b) पास्कल
(c) प्वाइजुली
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

Answer :- ( A )

13- उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं- [RRB 2005]
(a) आर्किमिडीज
(b) न्यूटन
(c) लुई पाश्चर
(d) इनमें से सभी

Click to show/hide

Answer :- ( A )

14- महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे- [RRB 2002]
(a) ब्रिटेन से
(b) जर्मनी से
(c) सं.रा.अ. से
(d) ग्रीस से

Click to show/hide

Answer :- ( D )

15- ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्घ्य
(c) अप्रगामी
(d) विद्युत् चुम्बकीय

Click to show/hide

Answer :- ( B )

16- अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं? [NDA 2014]
(a) अवरक्त तरंगें
(b) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
(c) पराश्रव्य तरंगें
(d) रेडियो तरंगें

Click to show/hide

Answer :- ( C )

17- पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है- [UPPCS 2012]
(a) 20,000 Hz से अधिक
(b) 10,000 Hz से अधिक
(c) 1,000 Hz से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

Answer :- ( A )

18- ध्वनि तरंगें हैं – [RRB 2001]
(a) लम्बवत्
(b) तिर्यक (तिरछी)
(c) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक
(d) कभी-कभी लम्बवत, कभी-कभी तियेक

Click to show/hide

Answer :- ( A )

19 – श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है ?[RRB 2005]
(a) 20 Hz से 20,000 Hz
(b) 0.5 Hz से 5 Hz
(c) 1Hz से 10 Hz
(d) 20,000 Hz से 40,000 Hz

Click to show/hide

Answer :- ( A )

20 – वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी – [RRB 2004]
(a) 664 मी./सेकण्ड
(b) 332 मी./सेकण्ड
(c) 166 मी. / सेकण्ड
(d) 100 मी० / सेकण्ड

Click to show/hide

Answer :- ( B )

21 – ध्वनि की चाल अधिकतम होती है – [RRB 2005, UPPCS 2018]
(a) वायु में
(b) निर्वात् में
(c) जल में
(d) इस्पात में

Click to show/hide

Answer :- ( D )

22 – वायु में ध्वनि का वेग है लगभग – [RRB 2002]
(a) 332 मी./से.
(b) 220 मी./से.
(c) 110 मी./से.
(d) 232 मी./से.

Click to show/hide

Answer :- ( A )

23 – 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा? [IAS 2000]
(a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि
(b) साधारण वार्तालाप
(c) गली के शोर-गुल की आवाज
(d) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल

Click to show/hide

Answer :- ( D )

24 – यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है? [IAS 1995]
(a) तारत्व, प्रबलता और गुणता
(b) केवल तारत्व और प्रबलता
(c) केवल ध्वनि प्रबलता
(d) केवल ध्वनि गुणता

Click to show/hide

Answer :- ( D )

25 – एक जेट वायुयान 2 Mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 m/s है तो वायुयान की चाल कितनी है?
(a) 166 m/s
(b) 66.4 km/s
(c) 3332 m/s
(d) 664 m/s

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

👉  सामान्य विज्ञान के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

इने भी जरूर पढ़े –

  • General Science Notes
  • General Knowledge Notes

इनको भी जरुर Download करे  :-

👉  General Knowledge PDF
👉  State Wise Notes PDF
👉  General Science PDF
👉  Current Affiars PDF
Share This :-

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

  • Child Development and Pedagogy Quiz
  • Class 12th Q-A
  • General Science Quiz
  • Geography Quiz
  • Haryana Gk Quiz
  • Uncategorized